Sultanpur
सुल्तानपुर : समाजसेवी अजय तिवारी की अनोखी पहल बेजुबान जानवरो को करा रहे भोजन
चांदा/सुल्तानपुर :- सांसद मेनका संजय गांधी की प्रेरणा से क्षेत्र के तमरसेपुर गांव निवासी व्यवसायी समाजसेवी अजय तिवारी ने बेजुबानो की मदद में जुटे ।उनके द्वारा विजेथुआ महाबीरन धाम में अपने सहयोगियों विकास तिवारी विपिन तिवारी राजू पण्डित आदि के साथ बन्दरो व आवारा पशुओ को केला पूड़ी सेब मीठा बूंदी आदि को बनवाकर खिलवाया ।इसके साथ चांदा क्षेत्र के शाहपुर जंगल पहुचकर बेजुबान जानवरो को भी वितरित कराकर खिलाया व रास्ते में टहल रहे आवारा पशुओ को भी भोजन व फल वितरित कराकर खिलाया ।
लाक डाउन के प्रथम चरण से ही समाजसेवी लम्भुआ विधानसभा के सभी गाँवो मास्क साबुन व खाद्य सामाग्री का वितरण अनवरत करवा रहे है जिसकी लोगो द्वारा प्रशंसा भी की जा रही है । वही इस समय बेजुबान जानवरो पर भी ध्यान केंद्रित कर उन लोगो को भी फल व भोजन जगह जगह वितरित करवा रहे है ।