Auraiya

हत्या की घटना से दहला अजीतमल क्षेत्र

अजीतमल/औरैया (मनोजकुमार)।दिनांक 06.06.2020 को समय करीब 01.50 बजे रात्रि थाना अजीतमल में जरिये टेलीफोन सूचना कर्ता अरिमर्दन सिंह पुत्र जन्मेद निवासी चपटा थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चपटा में एक व्यक्ति की हत्या हो गयी है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना
प्रभारी अजीतमल ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुँच कर देखा कि शालू पुत्र रमेश उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी चपटा थाना अजीतमल जनपद औरैया का शव पड़ा था जिसे हिरासत में लेकर पूछतांछ की गयी तो पता चला गांव के सुघर सिंह उर्फ बाबूजी पुत्र सरमन निवासी चपटा थाना अजीतमल जनपद औरैया ने शालू उपरोक्त को बात करने के लिये अपने घर ले गया था तभी अभि0गण 1.
सुघर सिंह उर्फ बाबूजी पुत्र सरमन 2. श्रीमती संजू देवी पत्नी सुघर सिंह 3. शालू पुत्र जगत सिंह 4. जगत सिंह पुत्र सरमन द्वारा शालू उपरोक्त को लाठी डण्डो से मारकर हत्या कर दी है पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है तथा सूचना पर पुलिस अधीक्षक औरैया, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, क्षेत्राधिकारी अजीतमल व टीम फील्ड यूनिट औरैया द्वारा मौके पर पहुँचकर घटना के संबंध में लोगो से गहराई से जानकारी व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त प्रकरण के संबन्ध में तहरीर को अधार पर थाना कोतवाली अजीतमल में मु0अ0सं0 250/20 धारा 302/34 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक औऱैया द्वारा प्रभारी थाना अजीतमल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये तत्काल घटना से संबन्धित अभियुक्तो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!