हरदोई जिला कारागार में जिला जज ने डीएम और एसपी के साथ किया बंदी बैरकों का निरीक्षण

 

>> कोरोना के दृष्टिगत जेल एवं बैरिकों की व्यापक सफाई के साथ नियमित सेनेटाइजर कराये – जिला जज
>> नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बंदियों को समय से गुणवत्ता परक भोजन उपलब्ध करायें – जिलाधिकारी

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । जिला जज आरिफ अहमद अंसारी ने जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा सचिव जिला विधिक प्राधिकरण साबिया खातून के साथ जिला कारागार की सभी बंदी बैरिकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज ने जेल अधीक्षक बृृजेन्द्र सिंह यादव को निर्देश दिए कि कोरोना के दृष्टिगत जेल एवं समस्त बैरिकों की व्यापक सफाई के साथ नियमित सेनेटाइजर कराये तथा बंदियों की समस्यों को समय से निस्तारित करें।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने भी जेल अधीक्षक से कहा कि बंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें तथा बंदियों को समय से गुणवत्ता परक भोजन उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान जेलर लाल रत्नाकर सिंह, जेल चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।