हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । सीमा विवाद को लेकर चीन से तनातनी के बीच चीनी सैनिकों की भारतीय जवानों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए हरदोई में कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर चीन को उसी की भाषा में करारा जवाब देने की भारत सरकार से मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि चीन के इरादे नेक नहीं लग रहे, और वह अब बातों से मानने वाला नहीं है। इसीलिए उसे जैसे को तैसा वाली नीति अपना कर जवाब देना ही होगा।
बुधवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार को चीन के साथ नरम रुख छोड़कर वार्ता की मेज की बजाए युद्ध मैदान में चीनी सैनिकों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि 20 जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी को देश की जनता की अपेक्षाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के लोग चाहते हैं कि चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, और भारत सरकार को भी देशवासियों की भावनाओं का सम्मान रखते हुए चीन को सबक सिखाने के लिए आगे आना ही होगा। कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी जनों ने वीर जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखा और जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वीर शहीद अमर रहे और भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए इस मौके पर तमाम कांग्रेसी जन मौजूद रहे।