हरदोई में डीएम की अध्यक्षता में गठित हुई जिला रोजगार समिति

 

हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। हरदोई में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला रोजगार समिति का गठन किया है । इस 10 सदस्यीय समिति में जनपद में बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सर्जन ने कराने के लिए संभावनाओं पर विचार कर उसका क्रियान्वयन करेगी।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार जनपद में बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सर्जन हेतु एक 10 सदस्यीय जिला रोजगार समिति का गठन किया गया है। श्री खरे के मुताबिक उनकी अध्यक्षता में गठित इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त मनरेगा, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उपायुक्त उद्योग, जिला संख्याधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा रहेंगे । डीएम ने कि जिला रोजगार समिति, प्रवासी श्रमिकों के रोजगार सृजन हेतु सेक्टरवार रोजगार की संभावनाओं को चिन्हित करके बाहर से आए हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल एवं आवश्यकता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी । वहीं अगले 6 माह में किस क्षेत्र में कितना रोजगार सर्जन हो सकता है, इसका आकलन भी जिला रोजगार समिति करेगी । समित की नियमित बैठकें होंगी। जिसमें रोजगार का आकंलन किया जाएगा, और विभिन्न योजनाओं के कन्वर्जन से रोजगार की संभावनाओं पर विचार करते हुए क्रियान्वयन कराया जाएगा।