Hardoi
हरदोई में डीएम ने रेडक्रॉस की ओर से 30 पल्स आक्सीमीटर सीएमओ को किये भेंट

हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। भारतीय रेड्क्रास सोसायटी जिला शाखा के अध्यक्ष जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज सोसायटी की ओर से 30 पल्स आक्सीमीटर मुख्यचिकित्साधिकारी डा. एस. के. रावत को कोविड 19 के तहत भेट किए l यह पल्स आक्सीमीटर जिलाधिकारी जी की प्रेरणा से सभापति डा. रमेश अग्रवाल द्वारा सोसायटी से क्रय कराये गये थे ।
सचिव आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पूर्व सोसायटी व्दारा कोरोनटाइन सेन्टर के लिए 230 चादर सीएमओ को तथा 80मच्छरदानी उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्त को भेट की जा चुकी है l
आज क्लेक्ट्रेट मे पल्स आक्सीमीटर भेट करते समय सचिव आलोक श्रीवास्तव व प्रबंध समिति के सदस्य सुनील सिंह सोम्वन्शी मौजूद रहे।