हरपालपुर में दर्जन भर सपाइयों ने भाजपा का थामा दामन

हरपालपुर हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कटियारी के एक दर्जन से अधिक समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। ग्राम खतौरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सपा छोड़कर आए लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी में शामिल किया।
सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खसौरा में सपा नेता अरविंद यादव के नेतृत्व में करीब एक दर्जन से ज्यादा सपाइयों ने सोमवार को समाजवादी पार्टी से किनारा कर भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के हरपालपुर मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने अरविंद यादव और उनके साथियों को पार्टी में शामिल किया । इस मौके पर अरविंद यादव ने कहा कि सपा में कुछ लोग पार्टी को निजी संपत्ति समझकर कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस समय समाजवादी पार्टी लोहिया के सिद्धांतों से पूरी तरह भटक चुकी है। अरविंद यादव और उनके साथियों ने कहा कि भाजपा सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी को बराबर सम्मान मिलता है। भाजपा की इन्हीं नीतियों से प्रभावित होकर वह सभी लोग समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है । इस मौके पर मोती लाल यादव, संजय यादव, सुनील यादव, विजय बहादुर यादव, नरेश यादव, प्यारेलाल, किशनपाल, सियाराम, हरीराम, रमाकांत, धर्मेंद्र, आशीष पांडेय, अजीत सोमवंशी आदि मौजूद रहे।