हर्रैया के संसारीपुर हाईवे NH28 पर हुआ भीषण सड़क हादसा,पीछे से अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी ठोकर

बस्ती( रुबल कमलापुरी )। जनपद बस्ती हर्रैया के संसारीपुर हाईवे NH28 पर हुआ भीषण सड़क हादसा,पीछे से अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी ठोकर राधेश्याम(48)पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी महराजगंज जोकि खैरी ओझा में एक किराए के मकान में रहता था अपनी साइकिल से संसारीपुर की तरफ जा रहा था तभी पीछे से अचानक अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर ठोकर लगने के पश्चात वह जमीन पर गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौत की सूचना मिलते ही राधेश्याम की पत्नी रीता देवी उनकी पुत्री विंध्यवासिनी (6),पुत्र श्री श्याम (3), व पुत्री अर्पिता 6 माह का रो-रो कर हुआ बुरा हाल उनके गाँव व बाजार के लोग खबर सुनकर काफी आहत हैं,क्योंकि जिस तरीके से राधेश्याम गाँव गाँव जाकर आढ़त का काम करके अपनी किराने की छोटी दुकान चलाकर घर का भरणपोषण करते थे। अब इन बच्चों के सर से बाप का साया उठ गया।