हल्की बारिश में तालाब का रूप लेती फखरपुर कस्बे की सड़कें व गलियाँ

बहराइच (शुभम शुक्ला)। खण्ड फखरपुर कस्बा फखरपुर के ग्रामसभा माधोपुर का रास्ता जो हल्की बारिश होने पर पूरा पानी रोड पर आ जाता है। छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्गों को कई बार इस पानी में गिरते हुए देखा गया है। लेकिन कोई इसका हाल चाल नहीं लेता। जिम्मेदार भी बने रहते हैं अनजान। इस भयानक गर्मी में इस नाले से उठने वालीं दुर्गन्ध से मोहल्ले वालों का बुरा हाल है यदि इसकी सफाई या मरम्मत नही होती है तो यहाँ पर कई बीमारियां जन्म ले लेंगी।यहाँ के निवासियों ने बताया की यहाँ पर मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा है।उसी क्रम में समस्याओं पर कोई ध्यान देने वाला भी नही है। एक व्यक्ति ने बताया कि कस्बा तो बहुत बड़ा है लेकिन इससे अच्छा तो गाँव है।
हमारे कस्बे में बारिश के वक्त मेहमान आना पसंद नहीं करते जबकि कस्बे में 5 ग्राम पंचायत और लगभग नाली और रोड की दुर्दशा यही है। इस फखरपुर कस्बे में कई समस्याएं हैं।मगर देखने व सुनने वाला कोई नही।