होमगार्ड की वसूली व अभद्रता मामले की होगी जांच

बैंक में ड्यूटी, रोड पर वसूली
वसूली करके दस बजे के बाद बैंक ड्यूटी पर पहुंचा था होमगार्ड
अजगैन उन्नाव (ब्यूरो रिपोर्ट)। गुरुवार को दो होमगार्ड ने एक लोडर चालक से उगाही कर रहे थे। वही रास्ते से जा रहे पत्रकार की नजर पड़ी तो पत्रकार ने वसूली करने का कारण पूछा और मोबाइल से वीडियो बनानी चाही। मोबाइल निकालता देखकर होमगार्ड आग बबूला हो गया था। और पत्रकार से अभद्रता करते हुए ऐलानिया धमकी तक दे डाली थी। मामला आलाधिकारियों के पास पहुंचा तो अजगैन कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। होमगार्ड की ड्यूटी एसबीआई की शाखा बसीरत गंज में चल रही है। बैंक शायद साढ़े 9 बजे से खुल भी जाती है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चल जाएगा कि होमगार्ड बैंक में दस बजे के बाद पहुंचा है। क्योंकि उक्त होमगार्ड के बारे में बताया जाता है कि आये दिन ये लोग जगदीशपुर मोड़ से कमर्शियल वाहनों से अवैध वसूली करते है। होमगार्ड की दबंगई से रोड पर चलने वाले लोडर चालक भी त्रस्त है। सोचने वाली बात है कि जब बैंक में उक्त होमगार्ड की ड्यूटी लगी है। तो वह सड़क पर वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली क्यो कर रहा था। खैर जांच के बाद पता चलेगा कि इंस्पेक्टर अजगैन क्या कार्यवाही करते है।