Rampur
ख़बर प्रकाशित करने पर समाचार पत्र जिला प्रभारी को जान से मारने की धमकी का आरोप

रामपुर।चक्की पर छापेमारी की ख़बर छापने पर चक्की मालिक द्वारा मारने की धमकी देने का आरोप।एक दैनिक अखबार के जिला प्रभारी गौरव जैन ने प्रेस रिलीज़ कर कहा कि सूचना विभाग द्वारा प्रकाशन हेतु उपलब्ध कराई गई खबरों में से एक खबर चक्की पर छापेमारी की थी जिस खबर को प्रकाशित करने पर चक्की के मालिक के छोटे पुत्र चन्दन रस्तोगी ने उनके घर पर जाकर जान से मारने की धमकी दी तथा खबर डिलीट करवाने का अनैतिक दबाव डालने के साथ हाथापाई पर उतारू हो गया साथ ही जिला सूचना विभाग कार्यालय,अधिकारी को भी अपशब्द कहते हुए कहा कि यह कौन होते है मेरी दुकान की खबर देने वाले।उत्तर केसरी जिला प्रभारी गौरव जैन ने बताया कि
उक्त घटना की जानकारी जिला सूचना अधिकारी को अवगत कराने के साथ ही थाना कोतवाली में भी तहरीर दे दी गयी है।