अधिवाक्ता ने मृतक परिवार को दिए 50 हजार
पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी
गोला-खीरी।कोतवाली नीमगांव के कस्बा सिकंद्राबाद में बिघुत करंट की चपेट में आकर कस्बा निवासी एक युवक की मौत हो गयी थी।तेरहवीं के अवसर मृतक के घर पहुंचे समाजसेवी एडवोकेट ने मृतक के परिवार को 50 हजार नकद आर्थक मदद कर बेटियों की शादी में सहयोग करने का आश्र्वाशन दे मृतक के परिजनों को ढांढस बधाया।वहीं अभी तक क्षेत्र क्षेत्र कोई जन प्रतिनिध गरीब परिवार की मदद तो दूर शोक संवेदना ब्यक्त करने तक नहीं पहुंचा है।कस्बा सिकंद्राबाद के बड़े चौराहे पर मकान बना कर रह रहे बिंचल कुमार उर्फ राजकुमार त्रिवेदी कस्बे के चौराहे पर चाट का ठेला लगा कर अपने परिवार का भरने पोषण करता था। बिंचल एक बेटा पत्नी व पांच बेटियों सहित बूढ़े बाप का एक मात्र सहारा था बीती 3 जुलाई को घर पर ही करंट की चपेट मे आकर मौत हो गयी थी । जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे समाजसेवी अधिवक्ता कपिल त्रिवेदी ने गरीब परिवार के लिए एक बोरी गेहूं व एक बोरी चावल की ब्यावस्था करवा दी थी जिसके बाद तेरहवीं के अवसर पहुंचे कस्बा प्रधान पति विपिन त्रिवेदी के बड़े भाई अधिवक्ता कपिल त्रिवेदी ने गरीब परिवार की हालत देख 50 हजार रुपये नकद सहायता राशी मृतक की पत्नी व बेटे को देकर ढांढस बंधाया तथा मृतक की बेटियों की शादी में भी सहयोग करने का आश्र्वाशन दिया है। तथा साथ में यह भी कहा है कि मै गरीब परिवार की हर संम्भव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहता रहूंगा।वहीं अभी तक पीड़ित परिवार के मदद के लिए जनप्रतिनिध व गैर राजनितिक हाथ मदद के लिए आगे नहीं बढ़े वहीं कस्बा निवासी समाज सेवी कपिल त्रिवेदी के इस कार्य की क्षेत्र के रहने बाले लोग सराहना कर रहे है।