अनंगपुर गांव में 542 परिवारों के 28 सौ ग्रामीणों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
भरखनी, हरदोई ( सोनू सिंह ) । । थाना क्षेत्र के अनंगपुर गाँव मे शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद 150 मीटर की एरिया तक बैरियर लगाकर सील कर दिया गया था। अनंगपुर गांव में मंगलवार को पूरे गांव में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए आधा दर्जन टीम लगाई गई है। जिसमे मंगलवार को 542 मकान में 2800 ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान टीम बीमार या संदिग्ध लोगों की सूची बना रही है।
शाहजहाँपुर जनपद के रघुनाथपुर भुडिया निवासी एक युवती अपने परिवार के साथ दिल्ली के संगम विहार में रहती थी।जिसको उसका भाई अनंगपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह 3 जून को टैक्सी से हरदोई आया जहां उसने जिला अस्पताल में सैम्पल दिया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवती के सम्पर्क में आये उसके भाई का सैम्पल कोरोना जाँच को भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट आने पर रिपोर्ट निगेटिव निकली।