अवैध बालू खनन की शिकायत पर एसडीएम नाराज, दोषियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

 

गोंडा(रुबल कमलापुरी)। करनैंलगंज स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक गाँव मे अवैध बालू खनन की शिकायत पर नाराज एसडीएम ने पुलिस को दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काशीपुर का है। जिसमें नकार गाँव निवासी सुहावन लाल ने विगत 6 जून को एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अवैध बालू खनन की शिकायत की थी। तथा हो रहे अवैध बालू खनन से प्रतिमाह लाखों रुपये कमाने वाले लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई थी।मामले को गम्भीरता से लेकर उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा हल्का लेखपाल व आरआई से जांच कराई गई,जिसमें ग्राम काशीपुर में गाटा संख्या 180 में बालू खनन किया जाना दिखाया गया । जब कि आसपास हुये खनन का कोई जिक्र नही किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ग्राम नकार के मजरा चतुरुपुर निवासी साबित अली व वाक़िर अली द्वारा चोरी से बालू खनन करके बिक्री किया जाना व भूमि स्वामी की संलिप्तता होना पाया गया । जिसपर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुये बालू खनन करने वाले दोनों लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देश जारी किया है।