आग ने तीन घर कर दिए खाक

सहार/औरैया।इस समय किसान मजदूर के लिए सबसे ज्यादा व्यस्तम दिन होते है।और ऐसे में यदि कोई घटना होती है,तो गाँव मे दस व्यक्ति बड़ी मुश्किल में जमा हो पाते हैं।
बेला थानां क्षेत्र के पटना गांव में आज दोपहर को अचानक बिजली के तारों में शार्ट सर्किट हो जाने से गिरी चिंगारी से छप्पर में लगी आग ने तीन घरों की गृहस्थी को खाक कर दिया।
गांव के राम बहादुर पुत्र पातीराम,पत्नी कमला देवी,अरविंद पुत्र राजाराम तथा रामवतार के घरों का सारा सामान इस आग में स्वाहा हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची सुजानपुरवा चौकी पुलिस के इंचार्ज नीरज त्रिपाठी ने तुरन्त इस घटना से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया एवं फायर ब्रिगेड को बुला लिया।थानाध्यक्ष पप्पूसिंह, क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने अपने स्टाफ सहित घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।