आत्मनिर्भर भारत बना कर देना होगा चीन को जवाब चीनी सामानों का करें बहिष्कार

लखनऊ ब्यूरो विवेक सिंह
लखनऊ। 19 जून चीनी सामानों का बहिष्कार कर आत्मनिर्भर भारत बनाकर देना होगा चीन को जवाब जदयू प्रदेश कार्यालय पर आहूत शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिव एवं संगठन कार्य, शैलेंद्र कुमार ने शहीदों के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया तथा उक्त उद्गार व्यक्त किया इस पर गलवान घाटी में धोखे से चीन द्वारा 20 भारतीय जवानों को हताहत करने पर गहरा शोक भी व्यक्त किया तथा कहा कि पाकिस्तान को बदल की नीत करके नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार को अपना मोहरा बनाकर भारत को डराने की चीनी चाल कभी सफल नहीं होगी यह आधुनिक मूल्यों का सशक्त भारत है जिसकी साख विश्व में बढ़ती ही जा रही है जिससे चीन के विश्व महा शक्ति बनने का सपना धूमिल हो रहा है वही करोना महामारी के प्रसार में अपनी भूमिका से दोषी चीन इधर-उधर के हरकतें करके विश्व का ध्यान भटका ना चाहता है देश के विकास में जदयू एवं बिहार का योगदान सदैव बढ़-चढ़कर रहा है और रहेगा सभी ने एक स्वर से चीन की घोर निंदा किया 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों के मृत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया इस अवसर पर उपस्थित सर्वश्री प्रदेश महासचिव भैया हरीशंकर पटेल डॉ जितेंद्र सिंह सचान प्रदेश सचिव मीडिया प्रभारी मनीष नंदन प्रदेश सचिव जितेंद्र नाथ राय एडवोकेट श्री ध्रुव चंद्र मिश्रा सतीश चंद्र मिश्र वरिष्ठ प्रदेश सचिव प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पवन कुमार गुप्ता प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ महासचिव राहुल गुप्ता हरिनारायण सिंह राम विशाल वर्मा इंद्र प्रकाश बौद्ध राजकुमार वर्मा एवं ओम प्रकाश वर्मा आदि अनेक लोग रहे उपस्थित रहे