आबकारी अधिकारियों संग चौकी ईन्चार्ज रेहरिया ने चलाया सघन अभियान
पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी
गोला गोकर्ण नाथ-खीरी।थाना मोहम्मदी की चौकी रेहरिया पर चौकी इंचार्ज व समस्त स्टाफ व अबकारी अधिकारियों सहित काई गांवो मे चलाया गया कच्ची शराब का तलाशी अभियान ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे कच्ची शराब पीने से आये दिन कुछ ना कुछ घटनाये हो रही है।जिसके चलते उत्तर प्रदेश की सरकार ने कच्ची शराब के बनने और पीने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगा दिया गया था।और यह आदेश भी जारी कर दिया गया था कि जिस जिले मे कच्ची शराब पीने से कोई घटना होती है तो वहाँ के सक्षम अधिकारियों की जबाब दे ही तय होगी।जिसके चलते जिला कप्तान पूनम के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी प्रदीप यादव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी के कुशल नेतृत्व मे रेहरिया चौकी ईन्चार्ज मनीष पाठक व अनिल यादव,ओपी गौतम,सचिन कुमार,मंदी कुमार,सुधीर कुमार अंकित हुड्डा,आरक्षी एवं लखीमपुर से पधारे अबकारी इंस्पेक्टर सहित तमाम पुलिस बल के साथ साहब गंज कालोनी गांव मे सघन तलाश व इसके पास बहने वाली कठिना नदी की तलहटी मे किनारे किनारे सघन तलासी अभियान चलाया गया।जिसके चलते कच्ची शराब व्यवसाईयो मे दहशत बनी रही ।इस अवसर पर चौकी इंचार्ज ने गांव वालोंलों से कहा कि ग़लत कार्य किसी भी क़ीमत मे नही होने देगे।कच्ची शराब मे यदि कोई किसी प्रकार से लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी।