आरोपियों के हौसले बुलंद, पीड़ित परिवार पर जबरन सुलाह का बना रहे दबाव

निघासन -खीरी (चमन सिंह राणा/सोनू पाण्डेय) कस्बे के पलिया रोड फायर ब्रिगेड के पास करीब 1साल पहले रानी देवी पत्नी छड़ी राम से हुए जमीनी विवाद में पुलिस ने दो लोगों को जेल भेजा था।जेल एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर पीड़िता के ऊपर सुलाह के लिए विपक्षी आये दिन दबाव बना रहा हैं।निघासन कस्बे की पलिया रोड फायर ब्रिगेड स्थित पीड़िता रानी देवी पत्नी छड़ीराम के साथ जमीनी विवाद को लेकर राजेंद्र व करन सिंह मुकेश अपने एक दर्जन साथियों के साथ 21/10 2019 को रानी देवी व पति छड़ी राम पर मोटर साइकिल की चैन व अवैध असलहे से फायर कर दिया था।जिससे पीड़िता और पीड़िता का पति गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पत्र घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।वहीं निघासन कोतवाली पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ,0 714/2019 धारा 323 307 504,3(2)(v) का मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसमें हमलावर अपराधी राजेंद्र वा करन सिंह को निघासन पुलिस ने जेल भेज दिया था, वही मुकेश पुत्र रमाशंकर अभी भी बाहर घूम रहा हैं।जोकि पीड़िता व उसके पति को सुलह करने के लिए लगातार धमकी दे रहा हैं सुलह न करने की स्थिति में पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा हैं वहीं पीड़िता ने बाहर घूम रहे आरोपी को जेल भेजने के लिए जिलाधिकारी खीरी क्षेत्राधिकारी निघासन वह कोतवाली निघासन को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की हैं, वही जब घटना की जानकारी के लिए क्षेत्राधिकारी को फोन लगाया गया फोन आउट ऑफ रेंज होने के कारण बात नहीं हो सकी।