Gorakhpurब्रेकिंग न्यूज़

एसएसपी, एसपी सिटी सहित पुलिस ऑफिस को किया गया सैनिटाइज

एसएसपी, एसपी सिटी सहित पुलिस ऑफिस को किया गया सैनिटाइज

पुलिस ऑफिस में आने वाले सभी आगन्तुकों को कराया जा रहा सैनिटाइज

गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी फैलने से पुलिस ऑफिस पर आने वाले हर फरियादियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता की पैनी नजर रहती हैं। पुलिस ऑफिस पर आने वाले हर फरियादियों कर्मचारियों व अधिकारियों को सैनिटाइजर से हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर प्रवेश मिलता है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों की बकायदे डियूटी लगा रखी है कि यहाँ आने वाले हर सख्श को सैनिटाइज करने के बाद ही जाने दिया जाये जिसकी निगरानी स्यम सीसीटीवी कैमरे में करते रहते है पुलिस ऑफिस के सभी कार्यालयों सहित एसएसपी एसपी सिटी एस पी उत्तरी एस पी दक्षिणी सीओ कैम्पियरगंज कार्यालय को सैनिटाइजर किया गया ताकि आने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व फरियादियों को कोरोना संक्रमण महामारी से बचाया जा सके जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पूरा ध्यान दे रहे है अगर किसी को कोरोना जैसे लक्षण हो तो सैनिटाइजर से समाप्त हो जाएं वैसे सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन हमारी सुरक्षा के लिए किसी कवच से कम नहीं है बाजार में अब ये भी बड़ी मुश्किल से मिल रहा है। इन दिनों कोरोना वायरस की धमक के बाद इसकी मांग यकायक बढ़ी है हालांकि चिकित्सालयों में इसे संक्रमण रोधी होने के कारण नियमित इस्तेमाल किया जाता है।
सोडियम हाइपोक्लोराइट एक क्लोरीन यौगिक है, जिसे अक्सर एक निस्संक्रामक या विरंजन एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। सोडियम हाइपोक्लोराइट संक्रमित क्षेत्र या जगह को साफ करने के लिए एक डिसइन्फेक्टेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। हैंड सेनेटाइजर में आइसोप्रोपाइल एल्कोहल आता है ज्यादातर एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वाणिज्यिक ब्लीच सफाई के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है ये एक कीटाणुनाशक के घटक हैं। ये एक किटाणु नाशक है।वर्तमान में हॉस्पिटलों से लेकर घरों व ऑफिसों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है आज पुलिस ऑफिस के सभी कार्यालयों एसएसपी, एसपी सिटी बड़ी पेसी सीओ कार्यालय सहित अन्य संभागो को सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन से पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा प्रति दिन ऑफिस खुलने के बाद सैनिटाइज किया जाता है ऑफिस में जाने से पहले फरियादियों को सैनिटाइजर से हाथ सैनिटाइज कराया जाता है उसके बाद ही ऑफिस के तरफ जाने दिया जाता हैं फिर जिस अधिकारी के पास फरियादी जायेगा उसके पहले बाहर रखे सैनिटाइजर से हाथ को सैनिटाइज करने के बाद ही उक्त अधिकारी के पास अपने समस्याओं को सोशल डिस्टेंसिग बनाते हुये अपनी समस्याओं से अवगत कराते है तद्पश्चात अधिकारी समस्याओं के निराकरण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!