कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षकों कर्मियों ने कराया सत्यापन

 

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षक व शैक्षिक कर्मचारियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन बीएसए कार्यालय में आज भी हुआ जिले में 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित है इन विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कार्य शनिवार को भी हुआ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार राव ने बताया की महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों के मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य चल रहा है जिला समन्वयक अविनाश पांडे ने बताया कि आज 2 दिन कराए गए सत्यापन के बचे हुए शिक्षकों के अलावा शेष विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों के अभिलेखों की जांच की गई इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने मास्क लगाकर अपने अभिलेखों का सत्यापन कराया।