Lakhimpur-khiri
कांग्रेस ने कानपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी
एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह
लखीमपुर-खीरी।शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कानपुर में अपराधियों द्वारा मारे गए पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय पर 2 मिनट का मौन रखा।प्रार्थना की औरश्रद्धांजलि दी गई।पंकज शुक्ला ने कहा शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों को ईश्वर इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।महिला जिला अध्यक्ष कोमल सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि इस अपराधिक घटना को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिससे वह इस तरह की अन्य घटना को अंजाम ना दे सके। श्रद्धांजलि सभा में आशीष सिंह, राजीव अग्निहोत्री,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,रवि गोस्वामी,रिजवान खान सत्य धर गुप्ता,पप्पू वर्मा आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।