उन्नाव
किसान ने खाया जहरीला पदार्थ , हुई मौत

फतेहपुर चौरासी उन्नाव( गोलू यादव)।थाना क्षेत्र एक गांव में किसान की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी। परिजनो ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआघाट निवासी रामकुमार(50) पुत्र छेद्द ने शनिवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन सी एच सी बाँगरमाऊ ले गये, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में रामकुमार की मौत हो गयी। मृतक के चार पुत्र व छह पुत्रियां हैं। जिसमें एक पुत्र व दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही रामकुमार का अंतिम संस्कार कर दिया है।