कीचड़ और जलभराव बना शाहाबाद के अतरजी गांव की पहचान

 

पाली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । सरकार द्वारा विकास के लाख दावों के बीच गांव की हकीकत बेहद जुदा हैं । शाहाबाद विकास खंड के अतरजी गांव में विकास के नाम पर ग्रामीणों से सिर्फ मजाक किया गया हैं। जिसकी बजह से गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव के साथ साथ कई अन्य समस्याएं भी अरसे से बनी हुई हैं ।

शाहाबाद के विकास खंड के ग्राम अतरजी में मुख्य मार्ग पर भारी जलभराव हैं। ग्रामीण रामकुमार तिवारी, विजयदेव, राजाबाबू, रामहरि तिवारी व आदेश ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में महिला ग्राम प्रधान मंजू देवी हैं, जबकि प्रधानी का काम पति जयप्रकाश देखते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने और नालियों का अभाव की बजह से गन्दा और बदबूदार पानी मार्ग पर भरा रहता हैं जिस बजह से लोगों का निकलना तक दूभर हैं, ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या से प्रधानपति को अवगत कराया । लेकिन ग्रामीणों की माने तो प्रधान ने चुनाव में विरोध करने की बजह से यहां विकास कार्य कराने से इनकार कर दिया। इसके अलावा गांव में लगे हैंडपंप परिसर में ही कीचड़ और जलभराव होने की बजह से लोग हैंडपंप तक नहीं पहुंच पाते, साथ ही हैंडपंप का पानी भी दूषित आ रहा हैं, लेकिन इन समस्याओं पर प्रधानपति आंख मूंद कर बैठे हैं । प्रधानपति जयप्रकाश ने बताया कि कोरोना की बजह से कार्य रुक गया था। टेंडर प्रक्रिया हो चुकी हैं, शीघ्र ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।