कुछ दिन पूर्व हुई लूट की घटना के तीन में से एक अपराधी को पकड़ा

 

दिबियापुर औरैया (मनोजकुमार)। गुरुवार को सीओ सिटी औरेया सुरेंद्र नाथ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर औरैया सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में गुरुवार को थानाध्यक्ष सहायल बृजेश कुमार भार्गव मय
हमराही पुलिस बल व उ0नि0 ग्रीश चन्द्र के साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ व संदिग्ध /वाहन/ व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बीते 23 मई की लूट की घटना करने वाले मुल्जिम एक मोटर साइकिल पर तीनों बदमाश सहार की ओर से आ रहे थे तभी हम सभी पुलिस वालों ने सौथरा अड्डा पर टार्च की रोशनी डालकर रोकने का प्रयास किया तो मो0सा0 पर सवार तीन व्यक्ति दिखाई दिये जो हम पुलिस वालो को देखकर मो0सा0 चालक ने मो0 सा0 को वापस मोडकर भगाने का प्रयास किया व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे हम पुलिस वाले वाल वाल बच गये घेराबन्दी कर टेक्निक व टेक्टिस का प्रयोग कर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि इसी मो0सा0 पर बैठे अन्य दो व्यक्ति अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे ।
गिरफ्तार किये गये बदमाश से कड़ाई से पूछताँछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम शिवा उर्फ शेरू उर्फ ढाडू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम झाबर पुर्वा थाना दिवियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 19 वर्ष बताया तथा मोटर साइकिल पर बैठे अन्य दो व्यक्तियों का नाम पूछने पर क्रमशः आकाश उर्फ योगेश पुत्र जगत सिंह व शेवेन्द्र पुत्र कन्हैयालाल निवासीगण ग्राम झाबर पुर्वा थानादिवियापुर जनपद औरैया बताया गया कब्जे से बरामद माल के विषय में पूछने पर बताया कि बीते 23 मई को उपरेंगा धुपकरी सड़क पर उपरेंगा के मोबाइल दुकानदार कौशल कुमार उर्फ लालू पुत्र दयाराम निवासी उपरेंगा थाना सहायल जनपद औरैया से हम लोगों द्वारा एक मोबाइल VIVO व 40,000 रूपये लूटा गया था जिसमें से हम तीनों ने बराबर बाँट कर खर्च कर लिये व 1200 रूपये लूटे हुये रूपयों में से बचे है गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहायल पर मु0अ0सं0 94/20 धारा 307 भा0द0वि व मु0अ0सं0 95/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेजा गया । वही भागे गए दो बदमाशों की गिरप्तारी के लिए लगातार दविश दी जा रही है । वही पकड़े गए शिवा उर्फ शेरू उर्फ ढाडू पुत्र विनोद कुमार का आपराधिक इतिहास में थाना अछल्दा
,थाना कोतवाली औरैया , थाना दिबियापुर में दो चोरी के मामले दर्ज है । वही भागे हुए आकाश उर्फ योगेश पुत्र जगत सिंह के खिलाफ थाना कोतवाली औरैया में दो , थाना दिबियापुर में है । बरामदगी में मोबाइल VIVO,1200 रूपये नगद एक तमन्चा 12 बोर एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर । एक अदद मोटर साइकिल नं0 UP79 M7112पल्सर नीला रंग है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्षबृजेश कुमार भार्गव , उ0नि0 श्री ग्रीश चन्द्र का0 धर्मेन्द्र सिंह , का0 1220 अमित पाल है ।
मालूम हो कि बीते 23 मई को वादी कौशल कुमार उर्फ लालू पुत्र दयाराम निवासी उपरेंगा थाना सहायल जनपद औरैया ने एक लिखित सूचना दी थी कि अपनी मोबाइल की दुकान से लौटते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटर साइकिल नील रंग से एक VIVO मोबाइल व 40,000 रूपये लूट कर ले गये है जिस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 88/20 धारा 394 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति सिंह द्वारा घटना स्थल स्वंय निरीक्षण किया गया था तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु स्वाट/सार्विलांस टीम औरैया व थाना सहायल टीम को घठित किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।