कुलपहाड़ से नौगांव मार्ग पर बेलाताल कुलपहाड़ के मध्य रेलवे पुल मार्ग पर हजारों वाहनों को करना पड़ रहा है भारी मुसीबत का सामना,
कुलपहाड़ महोबा से।
कुलपहाड़ से नौगांव मार्ग पर बेलाताल कुलपहाड़ के मध्य रेलवे पुल मार्ग पर हजारों वाहनों को करना पड़ रहा है भारी मुसीबत का सामना।
बताते चलें कुलपहाड़ से लगभग 4 किलोमीटर आगे वन विभाग पौधशाला के पास बने रेलवे पुल के नीचे से वाहनों के लिए आवागमन का मार्ग बना है लेकिन जब से रेलवे पुल बना है तथा नीचे से मार्ग दिया गया है तभी से उसमें नीचाई होने की वजह से उसमें पानी रिसता रहता है तथा काफी तादाद में जमा हो जाता है थोड़ी सी बारिश होने पर स्थिति और भी गंभीर हो जाती है तथा वाहनों का आवागमन भी रुक जाता है जिससे यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है तथा कई यात्री घायल वा चुटैल हुए हैं एवं हर वर्ग को जो इस मार्ग से गुजरता है इस परेशानी का बेबसी में सामना करना पड़ता है संबंधित विभाग मोन व चुप्पी साधे हुए हैं अब देखना यह होगा संबंधित विभाग इस ओर कितना ध्यान दे पाता है तथा इस समस्या से यात्रियों को कब निजात दिला पाता है।
भगवती प्रसाद सोनी जनपद महोबा बुंदेलखंड।