कूरेभार क्षेत्र में प्रवासी की निर्मम हत्या
पुलिस को सूचना देने से बचते रहे परिवारीजन
सुलतानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र के सेवकरी गांव निवासी परदेश से लौटे युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी है।युवक की लाश घर से थोड़ी दूर मिली है।घटनास्थल पर पहुँची पुलिस कार्रवाई में जुटी है।जानकारी के अनुसार शिव कुमार सिंह(39)हाल ही में परदेश से लौटा था।घर पर उसकी पत्नी और दो पुत्रियां रहतीं थी।अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ गांव में रहता था।बीती रात वह घर से गायब था।सुबह उसका रक्तरंजित शव पाया गया। मिलाने पर हर बार की तरह थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी का सीयूजी फोन नहीं मिला ।इस बाबत एडिशनल एसपी शिवराज ने बताया कि मामला संदिग्ध है ।गांव वालों की सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो अंतिम क्रिया की तैयारी की जा रही थी ।पुलिस को देर में सूचना दी गई ।तहरीर भी नहीं मिली है ।लेकिन पूरे घटनाक्रम की सिरे से जांच होगी ।इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
इधर अंदरखाने के सुत्रों ने बताया कि जांच में मृतक की फोन कॉल की डिटेल की भी जांच की जाएगी।