कोतवाली नगर प्रभारी ने पेश की अनोखी मिशाल
रिपोर्ट शिवशंकर मिश्रा रायबरेली
रायबरेली। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अतुल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ लॉक-डाउन के परिपेक्ष्य थानाक्षेत्र के जहानाबाद तिराहे पर ड्यूटी हेतु उपस्थित थे।। तभी राजेश पुत्र स्वर्गीय तुलसीराम निवासी अहियारायपुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली घर से अपनी पत्नी के जेवरात बेचने के लिए बाजार जा रहा था जिसके द्वारा बताया गया कि घर में राशन ना होने के कारण जेवरात बेचकर राशन इत्यादि लेने जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा तत्पश्चात उसको साथ ले जाकर उसके घर पर वास्तविकता का पता लगाया गया तो उसकी पत्नी द्वारा बताया गया कि यह बात पूर्णतः सत्य है |
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा स्वयं के रुपयों से उसे लगभग 10 दिनों के लिये राशन एवं सब्जियां तथा फल आदि खरीद कर दिया गया और स्वयं का मोबाइल नंबर उसे देते हुये आश्वासन दिया गया कि जरूरत पड़ने पर तुम्हारी पूरी मदद होगी।