कोतवाली परिसर मे ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों के साथ आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
कावंड यात्रा न निकालने की अपील की
प्रशांत पान्डेय/चमन सिहं राणा
निघासन-खीरी।कोविड19 के कारण शासन ने जनहित में इस वर्ष कावड़ यात्रा पर रोक लगाई है।इस सम्बंध में तहसीलदार डॉक्टर धर्मेंद्र पांडेय व सीओ प्रदीप कुमार वर्मा व कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों के संग की पीस कमेटी की बैठक कर शासनादेश की जानकारी देते हुए इस बार कावड़ यात्रा न निकालने की अपील की।बैठक में तीनों अधिकारियों ने सभी प्रधानों व बैठक में मौजूद लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।कोविड19 के दौरान पड़ने वाले सभी धार्मिक त्योहारों को अपने अपने घरों में ही मनाने की अपील की।साथ ही क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना देने की अपील की।पीस कमेटी बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य माजिद अली,लालपुर पूर्व प्रधान चेतराम यादव,निघासन प्रधानपति रामकुमार मौर्य, मूडाबुजुर्ग प्रधान रमेश लोधी, मदनापुर प्रधान मालती प्रसाद यादव,अदलाबाद प्रधान छोटे लाल यादव,जम्हौरा प्रधान यज्ञ प्रकाश मौर्य,दुलही प्रधान रहीश आदि लोग मौजूद रहे।