Sultanpur

कोरोना संग मानसून भी ढा रहा बिमारियों का कहर

 

युद्ध स्तर पर बिमारियों से लड़ने की है तैयारी, 2739 वर्कर तैनात: सीएमओ

देवरिया। कोरोना का कहर जारी है। ऊपर से मानसून आने से कोरोना के साथ-साथ बुखार, डायरिया जैसी अन्य संक्रामक बीमारियों के समुदाय में बढ़ने की आशंका बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य महकमे ने भी युद्ध स्तर पर तैयारियां मुकम्मल करते हुए से 31 जुलाई तक नए अंदाज में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की कवायद तेज कर दी है।
सीएमओ डॉ. आलोक कुमार पांडेय का कहना है कि कोविड संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बरसात में दस्तक देने वाली बीमारियों से बचाव के लिए दस्तक और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए कमर कस ली है। इसके लिए 2739 फ्रंटलाइन वर्कर्स ( आशा कार्यकर्ता) को ट्रेनिग कराया गया है। इसमें नये तौर-तरीकों से अभियान चलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है।
रघुनाथपुर की आशा संगिनी रंजना और बैतालपुर की संगीता ने बताया कि सतर्कता के साथ कोरोना, डेंगू, मलेरिया, कालाजार और चिकुनगुनिया, के प्रति भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को सचेत कर रहीं हैं। वही जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत नव-विवाहित दंपत्ति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक कर रही हैंं। अभियान के दौरान जिन घरों में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं उन घरों पर स्टीकर चस्पा किया जा रहा है। मॉस्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!