क्लीनिकल मैंनेजमैंन्ट आफ कोविड-19 का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया
माधौगंज हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 से आज पूरा विश्व लड रहा है,हमें इस आपदा के डट कर मुकाबला करना होगा।जिसके लिये चिकित्सकों को प्रशिक्षित होना बहुत आवश्यक है।इसी क्रम में कस्बा माधौगंज के गुडमंडी स्थित डा 0श्याम सुंदर शर्मा ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा क्लीनिकल मैनेजमेंट आफ कोविड- 19 का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माधौगंज के अधीक्षक डा0संजय सिंह ने उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया।उन्होंने कोरोना काल मे श्री शर्मा की सेवाओं की सराहना की।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ पी सी गोपालन ने भी वहाँ पहुँचकर उनकी इस उपलब्धि के लिये बधाई दी। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के पूर्व सचिव/प्रबंध समिति के सदस्य दुर्गेश दीक्षित , आजीवन सदस्य नवल माहेश्वरी, डा0नीरज गुप्ता, विजय वर्मा, ऋषिपूजन सिंह, नरसिंह वर्मा, सुरेन्द्र तोमर , हबीबुल रहमान, राहुल सिंह सभासद,अनूप अग्निहोत्री,दीपू अवस्थी, आदि लोग मौजूद रहे।