क्षेत्र में पहुंचा टिड्डी दल,टिड्डियो के पहुंचते ही किसानों में मची अफरा तफरी,प्रशासन एलर्ट
चंदपुरा अभयपुर मोबतिया बेहड दुलही हरसिंगपुर होकर दर्जनों गांवों में पहुचा टिड्डी दल
निघासन-खीरी।(प्रशांत पांडेय/सोनू पांडेय) आज के दौर में किसानों के ऊपर संकट के बादल मंडरा ही रहे हैं और ऊपर से टिड्डी दल भी किसानों के लिए मुसीबत बनकर सामने उभर रहा है।बुधवार को टिड्डी दल का आगमन खीरी जिले में देखने को मिला टिड्डी दल से किसानों में अफरातफरी मच गई।बुधवार को टिड्डी दल चंदपुरा,अभयपुर, हरसिंगपुर,बिनौरा,मोबतियाबेहड,अदलाबाद ,भंगैय्याचाट के साथ साथ मोबतियाबेहड पहुंचा किसान ज्ञान प्रकाश मौर्य बिनौरा के आशाराम,असलम,अतिउल्ला के खेतों में न टिड्डी दल पहुंचते ही खड़ी फसल को चट कर दिया। करीब एक दर्जन गांवों में टिड्डीओ ने दस्तक दी।टिड्डी दल के पहुंचते ही किसानों में अफरा-तफरी मच गई कोई थाली कोई ड्रम कोई मोटर साइकिल हार्न आदि तरह तरह के उपकरणों से भगाने में जुटे हैं।खबर मिलते ही प्रशासन हुआ एर्लट और मौके पर पहुंच कर किसानों के साथ खड़े दिखे और टिड्डिओं को भगाने के उपाय बताए।कृषि विभाग की टीम में एडीओ कृषि आर के शर्मा मनोज कुमार टी ए,अवनीश पीडीएस जयपा टी ए,अरविंद टी ए पहुंचे मौके पर।