खबर का असर सोलर लाइट को लगे पंखे पहुंची अपनी जगह

 

रायबरेली
न्यूज संवाददाता शिवशंकर मिश्रा

रायबरेली:जनपद की सलोन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बघौला के गांव कोड़र में दबंग महाराजदीन यादव पुत्र महादेव यादव द्वारा उखाड़ी गई सोलर लाइट जो कि ग्राम पंचायत को विकास के लिए आवंटित धनराशि से लगवाई गई थी।सोलर लाइट का बैट्री तथा पैनल विहीन ढांचा पंख लगा कर महाराजदीन की छत से रातोंं-रात अपनी जगह पहुंच गई,तथा किसी को कानोंं-कान खबर नहीं हुई।मामला ग्राम पंचायत बघौला के कोड़र गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर दबंग महाराजदीन ने ग्राम पंचायत द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट को उखाड़ डाला था। जिसका ढांचा उसकी छत पर पड़ा हुआ था। जिसकी खबर अखबार में छपने पर महाराजदीन ने सोलर लाइट का बैट्री पैनल विहीन ढांचा उसी जगह गाड़ दिया जहां वह पहले गड़ा हुआ था। अब सोचने वाली बात यह है कि जब छत से ढांचा नीचे आ गया है तो बैटरी और पैनल क्यों नहीं आया? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान ने वोट बैंक की राजनीति करते हुए अगल-बगल के दो तीन लोगों को गवाह बनाकर उनके दस्तखत करवा कर बैट्री तथा पैनल की चोरी अज्ञात के नाम दिखाकर मामले पर लीपापोती कर दिया है। सोलर लाइट के ढांचे में बैट्री तथा पैनल दोबारा लगेगा इसके आसार न बराबर के हैं।