Lakhimpur-khiri
खीरी सांसद ने एक साल के कार्यो का पुस्तक का किया विमोचन

एस.पी.तिवारी/चमन सिंह राणा
लखीमपुर-खीरी।अपने संसदीय क्षेत्र में एक साल में किये गए कार्यों की पुस्तक का सांसद खीरी अजय मिश्र टेनी ने किया विमोचन।इस पुस्तक में एक वर्ष में खीरी सांसद द्वारा अपने संसदीय क्षेत्रो में किये गए कार्यों के बारे में बताया गया है,ऐसे ही हर साल सांसद खीरी पुस्तक का करते है विमोचन ताकि लोग उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में जाने व उनके द्वारा कराये गये कार्यो में पारदर्शिता जनता के बीच बनी रहे।लोकप्रिय सांसद खीरी अजय मिश्र टेनी ने अपने संसदीय क्षेत्र में काफी विकास कार्य कर विकास की गंगा बहाई है जिसके चलते क्षेत्रवासी भी अपने सांसद की जमकर सराहना करते दिखते हैं।