गरीबों के राशन मे घटतौली न करें कोटेदार ऐसा करने पर होगी सक्त कार्यवाही
प्रशांत पान्डेय/सोनू पान्डेय
निघासन-खीरी।कोरोना महामारी को देखते हुये कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये इस उद्देय से प्रति यूनिट 5 किलो चावल देने का भारत सरकार ने निर्णय लिया कोटेदारों को सक्त निर्देश दिये गये।अगर घटतौली हुयी तो नपेगें कोटेदार,100 ग्राम की घटतौली हुई तो कठोर से कठोर कार्यवाही होना सुनिश्चत है।सोशल डिस्टेंशिग को कायम रखते हुये करें राशन वितरण करें।लेकिन कोटेदारों के सामने कोई भी नियम मायने नही रखते हैं।उन्हे अपने पेट के आगे दूसरों का पेट उन्हें नही दिखाई देता है। प्रति यूनिट 5 किलो राशन देने का सरकार ने निर्णय लिया है लेकिन कोटेदार प्रति यूनिट 4 किलो राशन दे रहे हैं।क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पांडे हुए सख्त और उन्होंने क्षेत्र की ढखेरवा खालसा नौबना सहित पंचायतों की कोटे की दुकानों पर जा जाकर हो रही घटतौली में कोटेदारों को सख्त निर्देश दिए। लाभार्थियों से उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कोई भी आपको कम राशन दे रहा है तो तत्काल प्रभाव से आप सूचित करें।पांडे ने कोटेदारों को सख्त निर्देश दिए अगर घटतौली होती है तो ऐसा करने पर होगी उचित कार्यवाही।देखना ये दिलचस्प होगा कि गरीबों को उनके हक का पूरा राशन मिलेगा या निर्देश देने के बाद भी कोटेदार अपनी मनमानी करेंगे