Uncategorized

गोरखपुर में आज 112 मरीज मिले

एक की मौत, अब तक 23 तोड़ चुके हैं दम

गोरखपुर ब्यूरो (राघवेन्द्र दास)। जिले में कोरोना जैसे बेकाबू हो चुका है। राजधानी लखनऊ में जहां स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, वहीं गोरखपुर में भी स्थिति नियंत्रण के बाहर जाती दिख रही है। आज जिले में 112 नए मरीजों के सामने आने से हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 1103 मरीज सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि शहर में रविवार को एक साथ 60 मरीज मिले। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 52 मरीज सामने आए। डॉ. तिवारी के मुताबिक शहर के झारखंडी से 1, इस्माइलपुर से 3, डीएम कार्यालय से 1, एसडीएम ऑफिस से 4, बिछिया से 1, रेलवे चिकित्सालय से 11, कजाकपुर से 1, हुमायूंपुर से 10, तहसीलसदर से 3, पादरी बाजार से 1, बसंतपुर से 4, सूरजकुंड 4, तुर्कमानपुर से 2, रुस्तमपुर से 1, मिर्जापुर से 3, दाउदपुर 1, रेलवे गोल्फ कॉलोनी से 1, तरंग क्रोसिंग से 1, छोटे काजीपुर से 3, मियाबाज़ार से 2, तारामंडल से 2 मरीज सामने आए। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के ब्रम्हपुर से 3, कैम्पियरगंज से 2, चरगांवा से 1, गगहा से 9, गोला से 2, कौड़ीराम से 1, पिपराइच से 3, पिपरौली से 15, सहजनवां से 7, सरदारनगर से 1, उरुवा से 1, जबकि अन्य जगहों से 7 नए केस सामने आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!