Uncategorized

गोरखपुर पुलिस ने दर्ज की पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में 8.16 प्रतिसत की वृद्धि।

एडीजी जोन ने जारी की पब्लिक अप्रूवल रेटिंग की सूची

जुलाई में 5788 तो अगस्त माह में मिले 6942 संतुष्ट फीडबैक

गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने बुधवार को पुलिस विभाग को अगस्त माह में मिले फीडबैक की समीक्षा कर सूची जारी की जिसमे गोरखपुर पुलिस ने कुल संतुष्ट फीडबैक में 8.16 प्रतिसत की वृद्धि दर्ज की है।

उन्होंने बताया की माह अगस्त में जनपद गोरखपुर की रेटिंग हेतु गोरखपुर की जनता से कुल 6941 फीडबैक प्राप्त हुए तथा निर्धारित साख्यिकी का प्रयोग कर गोरखपुर की रेटिंग 66.38% पायी गयी है।
IGRS सन्दर्भों के फीडबैक में माह जुलाई 2023 के सापेक्ष अगस्त 2023 में 24.1 प्रतिसत की वृद्धि दर्ज की गयी है इससे यह स्पष्ट है कि IGRS प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में काफी सुधार हुआ है। इसी प्रकार FIR/NCR के वादियों से लिए गये फीडबैक में भी 20.2 प्रतिसत की वृद्धि दर्ज की गयी है।
विस्तृत जानकर देते हुए बताया की
जनपद को कुल 6941 फीडबैक प्राप्त हुए जिसमे आईजीआरएस 3468, ट्विटर पोल 235, डायरेक्ट पोल 48, एफआईआर, एनसीआर वादी पोल 196, यूपी 112 फीडबैक 1785, पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन फीडबैक 1209 मिले।
जिसमे आईजीआरएस पर प्राप्त कुल 3468 फीडबैक मे 57 प्रतिसत यानी 1967 संतुष्ट और 43 प्रतिसत असंतुष्ट रहे। ट्विटर पोल पर प्राप्त कुल 235 फीडबैक मे 69 प्रतिसत संतुष्ट और 31 प्रतिसत असंतुष्ट संख्या दर्ज की गई। डायरेक्ट पोल से 48 फीडबैक प्राप्त हुए जिनमे 97.9 प्रतिसत संतुष्ट और मात्र 2.1 प्रतिसत असंतुष्ट प्राप्त हुए हैं। एफआईआर, एनसीआर में प्राप्त कुल 196 फीडबैक मे 94.4 प्रतिसत संतुष्ट और 5.6 प्रतिसत असंतुष्ट रही। वहीं
यूपी 112 के कुल 1785 फीडबैक मे 79 प्रतिसत संतुष्ट और 21 प्रतिसत असंतुष्ट और पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन के कुल1209 फीडबैक मे 87.5 संतुष्ट और 12.5 असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!