Lakhimpur-khiri
गोला क्षेत्र में आत्महत्या के अलग-अलग तीन मामले

एस.पी.तिवारी
लखीमपुर-खीरी।गोला क्षेत्र में 12 घंटो में अलग-अलग तीन ने आत्महत्या कर ली।गोला नगर के मिल मार्ग पर सीओ पुलिस आफिस के ठीक सामने बीस वर्षीय स्वाति सिंह पुत्री स्व: प्रेमपाल सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली।दूसरी घटना में नगर के पब्लिक इन्टर कालेज के शिक्षक अवधेश नारायण मिश्र (50) पुत्र प्रताप नारायण मिश्र निवासी ग्राम पांती थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़ टीचर्स कालोनी में रह रहे थे।बीती रात अज्ञात कारणों के चलते क्वार्टर में लगे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना हैदराबाद क्षेत्र के अन्तर्गत बाकेगंज रोड स्थित मोहल्ला गांधी नगर निवासी (35) वर्षीय माखनलाल पुत्र छोटे ने भी अज्ञात कारणोंवश फांसी के फंदे पर झूल गया।