ग्राम पंचायत सचिव महिमा सिंह की अनूठी पहल, प्रवासियों को मिला रोजगार
कुड़वार,सुलतानपुर (उमेश तिवारी)। वि.ख.कुड़वार के ग्राम पंचायत इसरौली में शासकीय धन के दुरूपयोग में कई माह से निलंबित चल रही महिला प्रधान की वजह से प्रवासी रोजगारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया।ऐसे में ग्राम सचिव आगे आकर मजदूरों को रोजगार देने की मुहिम शुरू की है।
ग्राम पंचायत इसरौली की प्रधान संगीता कनौजिया के प्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायत में नाली, खडंजा, शौचालय ,नल रीबोर आदि विकास कार्यो में सरकारी धन का भारी दुरुपयोग किया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सी इंदुमती से की। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच जिला पशु चिकित्साधिकारी को सौंपी।जांच अधिकारी ने गांव पहुंचकर कार्यों की हकीकत देखी और ग्रामीणों का बयान भी दर्ज किया। जांच में34,41,255रू सरकारी धन का दुरूपयोग पाया गया। इस पर जिलाधिकारी की संस्तुति पर जिला पंचायतराज अधिकारी ने प्रधान संगीता को निलंबित कर दिया लेकिन ग्राम पंचायत में आज तक तीन सदस्सीय विकास समिति का गठन नहीं हो पाया। जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित हो गया। कोरोना महामारी में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खडा़ हो गया। ऐसे में ग्राम पंचायत सचिव महिमा सिंह ने प्रवासियों को काम देने के लिए तकनीकी सहायक मुकेश श्रीवास्तव के सहयोग से मनरेगा के तहत लगभग पच्चास मजदूरों को रोजगार का अवसर दिया है। रोजगार पाकर मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।