चकबंदी की नाप रुकवाने के लिए भाकियू किसानों के साथ

 

>> नाप प्रक्रिया पर तत्काल रोक न लगी तो किसानों के साथ डीएम कार्यालय के सामने करेंगे प्रदर्शन

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । जनपद हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र के दयालपुर गांव में किसानों की जमीन पर जबरदस्ती चकबंदी विभाग के द्वारा नाप की जा रही हैं। सैकड़ों एकड़ जमीन पर किसानों की जायद व खरीफ की फसलें खड़ी है। नाप की जानकारी होने पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू के निर्देश पर तहसील अध्यक्ष सवायजपुर प्रमोद कुमार सिंह ने रविवार को पीड़ित किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा किसानों की जमीन पर नाप को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और आगे समय पर नाप की जाए। कहा कि इस समय किसान अपनी जमीनों पर फसले बो चुका है।अपनी जमीनों को कटता बटाई दे चुका है। भाकियू के तहसील अध्यक्ष ने कहा कि यदि एक-दो दिन मै चकबंदी नाप को रोका न गया तो भारतीय लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के साथ संगठन के समस्त पदाधिकारी व पीड़ित किसानों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी है शासन और प्रशासन की होगी।