चम्पापुरवा में कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये दो लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव
शुक्लागंज (ब्यूरो रिपोर्ट)। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चम्पापुरवा में मंगलवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसमे उन्नाव स्वास्थ्य विभाग ने पत्नी समेत मकान मालिक व अन्य को आइसोलेट किया था। शुक्रवार को लखनऊ से जांच रिपोर्ट आने के बाद पत्नी व मकान मालिक की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। लोगो को सूचना मिलने से चम्पापुरवा में हड़कंप मचा हुआ है।
विगत दिनों चम्पापुरवा के रहने वाले एक युवक जो कानपुर में जनरल इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हैं। उसकी रिपोर्ट कानपुर की कोविड 19 अस्पताल की जांच में पॉजिटिव आई थी। कानपुर की कोविड 19 यूनिट के हेड डॉक्टर रामेश्वर ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि किया था। सूचना पर उन्नाव स्वास्थ्य विभाग की टीम चम्पापुरवा में पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव की पत्नी व 6 वर्षीय बच्चे को उन्नाव के बिछिया अस्पताल में आइसोलेट कराया था। दूसरे दिन कोविड 19 की टीम ने युवक के मकान मालिक समेत 9 लोगो को सैम्पल लेकर अस्पताल में आइसोलेट कराया था। लखनऊ से शुक्रवार को कोविड 19 यूनिट द्वारा रिपोर्ट भेजी गई जिसमें। मकान मालिक जो मेडिकल स्टोर संचालक है। व उसकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चम्पापुरवा के लोगो को इसकी सूचना मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है। वही जिला प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट का दायरा बढ़ाये जाने की कवायद चल रही है। चम्पापुरवा इलाके को लगभग पूर्णतः सील कर दिए जाने की संभावना है। लोगो मे भय है कि मेडिकल स्टोर से सैंकड़ो लोगो ने दवा खरीदी है। क्योंकि मेडिकल स्टोर संचालक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।