चौकी इंचार्ज को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र से किया सम्मानित
निर्वाण टाइम्स
गोला-खीरी (कौशल/पवन सक्सेना) खीरी जिले के थाना मैगलगंज औरंगाबाद चौकी इंचार्ज नितीश भारद्वाज को नवनीत कुमार जी ने कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र के द्वारा सम्मानित किया! कोरोना काल में प्रशासन,डॉक्टर,सफाई कर्मी, व मीडिया कर्मियों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई है।जैसा कि आप सभी लोगों को ज्ञात होगा कि कोरोना काल में डॉक्टर सफाई कर्मी प्रशासनिक विभाग में सम्मान पत्रों के द्वारा सम्मानित किए जा रहे हैं, दिल्ली क्राइम प्रेस के सदस्य ने औरंगाबाद चौकी इंचार्ज नितेश कुमार को सम्मानित किया।औरंगाबाद के नवनीत कुमार जी को चौकी इंचार्ज ने दिल्ली क्राइम प्रेस के कार्यों का सराहनीय बताया! चौकी इंचार्ज में नवनीत जी की दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा अपने मुखारविंद से कार्यशैली द्वारा दिल्ली क्राइम प्रेस की प्रशंसा की! कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की, जिसके बाद लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबन्दी लगा दी गई। सबसे बड़ी चुनौती नियमों का पालन कराने की थी, जिसमें प्रशासन के साथ पुलिस, समाजसेवी,स्कूल स्टाफ,सफाई कर्मचारी, रोडवे़ज बस चालक, होमगार्ड,पीआरडी जवान, नागरिक सुरक्षा संगठन, एनसीसी समेत अनेक सहयोगी कन्धे से कन्धा लगाकर खड़े हो गए। इसी बीच टिड्डी दल ने कई जगहों में भगदड़ मचा दी, जिससे निपटने के लिए प्रशासन के साथ कृषि विभाग के अधिकारी आगे आ गए।सरकार ने इन्हें कोरोना वॉरियर्स की संज्ञा दी। प्रशासन ने अब इन सहयोगियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।