जमुनाबाद ब्लाक इंचार्ज ने युवक की भैंस को पीटा हालत नाजुक
निर्वाण टाइम्स संवाददाता
फरधान-खीरी (शिव प्रसाद शर्मा/प्रशान्त पाण्डेय) : रामपुरगोकुल गोला गोकरण नाथ जिला लखीमपुर खीरी सुरेश कुमार वर्मा ब्लॉक इंचार्ज जिसने रामपुर गोकुल विजेंद्र कुमार कश्यप जो कि अपनी भैंस नाली में पानी पिलाने के लिए ले गया था इतने में सुरेश कुमार वर्मा ब्लाक इंचार्ज बाइक से उधर आए उसी की लाठी छीनकर सुरेंद्र को मारने लगे उसके बाद जब वह बेहोश हो गया उसको छोड़ कर भैंस को पीटा इतना पीटा कि बेदम होकर गिर गई और अपने मुंह से उल्टा चारा निकालने लगी जिसके बाद किसी तरह सूचना ग्रामीणों को मिली सूचना पर ग्रामीण पहुंचे काफी ग्रामीण पहुंचे जिसमें देखकर सुरेश वर्मा ब्लाक इंचार्ज वहां से भाग गए ग्रामीणों ने डॉक्टर को बुला के भैंस का इलाज कराया बृजेंद्र कुमार को इलाज के लिए गोला भेजा गया जिसमें तुरंत ग्रामीणों के द्वारा 112 मौके पर पहुंची पुलिस मना किया या कहा है कि तहरीर कोतवाली में दें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।