Lakhimpur-khiri
जिला जज के इंजीनियर बेटे ने ₹ 13 में बना दिया फेस शील्ड
एस.पी.तिवारी
लखीमपुर खीरी।जिला जज शिवशंकर प्रसाद के इंजीनियर बेटे अभिषेक कुमार ने ₹ 13 में फेसशील्ड तैयार कर दी। कोरोना वायरस के बचाव के लिए कान व आंख के लिए यह सुरक्षा कवच है।शोध में आया है कि वायरस का गेटवे आंख में भी है।अभिषेक ने बताया कि पीवीसी शीट से तैयार की गई यह फेस शील्ड काफी हल्की है और मास्क लगाने के बाद चेहरे पर लगाई जाती है पहली बार मे 30 फेस शील्ड तैयार कर जिले में तैनात न्यायिक अधिकारियों को दी।न्यायिक अधिकारियों ने फेस शील्ड को इस्तेमाल किया और आज उनकी पहली पसंद बनी हुई है।फेस शील्ड की धुलाई कर कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है । सिविल जज सीनियर डिवीजन संदीप चौधरी ने बताया कि वह इस फेसशील्ड का इस्तेमाल कर रहे है।