जौनपुर : डॉक्टर के बाद नर्स हुई कोरोना पॉजिटिव, सदर अस्पताल को किया गया सील

जौनपुर (हिमान्शु श्रीवास्तव)। कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उसके बाद एक नर्स भी पॉजिटिव पाई गई। गुरुवार को जिला अस्पताल पूरी तरह से सीज कर दिया गया। इतना ही नहीं मुख्य गेट भी बंद कर दिया गया है। सिर्फ इमरजेंसी वार्ड खोला गया है। यहाँ पर एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह से जानकारी के अभाव में सैकड़ों मरीज अपने तीमारदारों के साथ वहाँ पहुँचे और वापस चले गए। जिला अस्पताल सीज़ होने से गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि, कोरोना का कहर अब जिले में  चरम पर पहुँचने लगा है। जिला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, एसडीएम सदर, नगर पंचायत अध्यक्ष, बरसठी ब्लॉक के कर्मचारी, अधिवक्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है। जहां जहां मरीज मिल रहे हैं वहाँ पर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला अस्पताल सीज कर दिया गया। यहां पर सिर्फ इमरजेंसी वार्ड खुला है।