Jaunpur

जौनपुर : युवा समाजसेवी पवन तनय मिश्रा द्वारा वितरित किया गया मास्क

ग्रामसभा रामपुर सोइरी (विकास खण्ड जलालपुर) में बाटा गया मास्क

जौनपुर। जनपद में बढ़ते हुए कोरोना के प्रभाव को देखते हुए युवा समाजसेवी पवन तनय मिश्रा( प्रदेश अध्यक्ष IHMO एन्टी करप्शन सेल उत्तर प्रदेश) ने ग्रामसभा रामपुर सोइरी में मास्क का वितरण किया, वितरण करते समय सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया तथा उपस्थित परिवारों को कोरोनावायरस से बचने के लिए आवश्यक जानकारी भी दी । पवनतनय मिश्रा ने लोगो को जागरूक करते हुए कँहा आप सब कोशिश करें किसी समस्या का हल बनें , कारण नहीं समाजिक दूरी का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर बिल्कुल न निकले , गाँव में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं यह अत्यंत चिंताजनक विषय हैं आप सभी लोग मास्क जरूर लगाएं अगर मास्क उपलब्ध नही हैं तो मुँह ढकने के लिए अपने गमछे का इस्तेमाल करें , साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें आपके घर परिवार या समाज मे जो भी लोग बाहर से आ रहें हैं उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए प्रेरित करें जँहा मौके पर पंकज सिंह, विश्वनाथ चौहान ,समर बहादुर पटेल ,अवधेश पटेल , जिलोधर सिंह , जय प्रकाश राजभर ,सौरभ मिश्रा औऱ रामपुर सोइरी के कोटेदार लाल साहब सिंह जी रहें पवन तनय मिश्रा ने लाल साहब सिंह के यँहा मास्क भी रखवाया जिससे ग्रामीणों को राशन के साथ सहजता से निः शुल्क मास्क भी मिल जाए औऱ कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकें साथ ही पवन तनय मिश्रा ने ग्रामवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देकर जागरूकता को फ़ैलाये तथा सभी लोगों से निवेदन किया कि आप सब आरोग्य सेतु ऐप्स का प्रयोग करें इसके बारे में लोगों को समझाया इस विषम परिस्थितियों में पुलिस डाक्टर जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!