टड़ियावां इंस्पेक्टर ने पैदल गश्त कर नियमों का पालन न करने पर दी सख्त चेतावनी

 

टड़ियावां हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । कोविड़19 कोरोना महामारी को लेकर देश मे लॉक डाउन के चलते शासन प्रशासन सोशल डिस्टेसिंग शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है, और इस कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है, जिससे किसी भी इलाके में भीड़ इकट्ठा न हो पाए यहां हरदोई जिले के थाना कोतवाली टड़ियावां में बृहस्पतिवार के दिन प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष चंद्र सरोज, उप निरीक्षक अवधराज यादव, कांस्टेबल नितिन कांस्टेबल अनुराग यादव कांस्टेबल सुरेंद्र यादव ने मैं पुलिस टीम के साथ टड़ियावां चौराहा सहित बजरिया व पूरे कस्बे में पैदल भ्रमण किया इसके साथ ही इंस्पेक्टर श्री सुभाष चंद्र सरोज ने कहा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति दुकाने सिर्फ जिला प्रशासन के नियमानुसार ही खुलेगी बिना मास्क लगाए ग्राहकों को कोई भी दुकानदार कोई सामग्री/ सौदा नही देगा और कोई भी व्यक्ति वगैर मास्क पहने घर से बाहर न निकले अगर कोई बिना मास्क मिलता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।