डीएम व एसपी ने शहर में किया पैदल गस्त,लोगो को किया जागरुक

सोनू पाण्डेय/एस.पी.तिवारी
लखीमपुर-खीरी।कल डीएम शैलेन्द्र सिंह व एसपी खीरी पूनम सिंह द्वारा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया।इस दौरान व्यस्तम बाजारों व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने तथा दुकान के अंदर ही सामान रखकर व्यापार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही दुकान पर आने वाले ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेनसिंग मेंटेन करने,बिना मास्क किसी को भी दुकान में प्रवेश नहीं देने तथा नियमित रूप से सैनिटाईजेशन करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी श्रावण माह के दृष्टिगत शहर के प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण कर मंदिर के पुजारी/प्रबंधक से वार्ता की गई तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित रखने, श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेनसिंग मेंटेन कराने, सैनिटाइजेशन आदि का प्रबंध रखने हेतु निर्देश दिये गये।