Lakhimpur-khiri
धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने किया वृक्षारोपण

निर्वाण टाइम्स संवाददाता
पसगवां-खीरी (राजन शुक्ला/एस.पी.तिवारी) ।गुरूपूर्णिमा के अवसर पर सांसद रेखा अरुण वर्मा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसूदपुर में वृक्षारोपण किया।बीईओ शमशेर सिंह राना,बीडीओ अमित सिंह,सतेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे।गुरुपूर्णिमा के अवसर पर पौधरोपण किया गया।नगर पंचायत कार्यालय में चेयरपर्सन नसरीन बानो व ई.ओ. सपना भरद्वाज,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट विनीत गुप्ता पशुचिकित्सालय डॉ. राकेश कुमार,चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह आदि ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए तमाम स्थानों पर पौध रोपण किया।सहकारी समिति पर पौधरोपण करते सभापति लालबहादुर शास्त्री,अजीमुदीन,लिपिक देवेंद्र, ने किया।