नगर पंचायत मैलानी ने कोरोना योद्धाओं का किया स्वागत व सम्मान
कस्बे में नगर पंचायत चैयरमैन पति देवेंद्र प्रताप व अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सविता ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए काम कर रहे समस्त पुलिस कर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर किए वितरित
संजय शर्मा/एस.पी.तिवारी
मैलानी-खीरी।कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन में पुलिस की कार्यशैली से नगरवासी पूरी तरह प्रभावित हैं। नगर के कस्बा एवं स्टेशन बाजार में दलबल से साथ पैदल भ्रमण पर निकले थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव का नगरपंचायत चैयरमैन पति देवेंद्र प्रताप,अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सविता व नगर के गणमान्य व्यक्तियों और सभासदों के द्वारा माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया व नगर के युवा व्यापारी राकेश सिंघल द्वारा जलपान करवाकर आभार व्यक्त किया गया वही नगर पंचायत चैयरमैन पति देवेंद्र प्रताप व अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सविता ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए काम कर रहे समस्त पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव द्वारा लोगों को घर से बाहर न निकलने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया गया।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करना सभी का दायित्व है। नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कारवाई की जाएगी।इस मौके पर कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा,हेड कांस्टेबल भीमसेन हेड कॉस्टेबल चंद्र प्रकाश द्विवेदी,आरक्षी विकास पवार, सर्वेश कुमार,अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार,सौरभ वर्मा महिला आरक्षी प्रगति शर्मा, दीपा रानी,आशा मौर्य,आशा देवी, नीलम यादव सहित कई पुलिस उपस्थित रहे।