Uttar Pradesh

नोएडा : कोरोना का संकट और गहराया, कंटेनमेंट जोन 44 से बढ़कर हुए 49…..

नोएडा में कोरोना वायरस (corona virus in noida) प्रभावित इलाकों में बढ़ोतरी हुई है। जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की संख्‍या 44 से बढ़ाकर 49 (containmennt zone in noida) कर दी है

नोएडा में मंगलवार को 7 और मरीजों की पॉजिटिव लिस्‍ट आने के बाद कुल 235 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं

जिला प्रशासन के अनुसार अब तक कोविड-19 जांच के लिए 4,034 लोगों के नमूने लिये गए हैं

नोएडा :- यूपी के जिले नोएडा में मंगलवार को 7 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीज 235 हो गए हैं। इनमें से 141 ठीक हो चुके हैं। सोमवार को छह पॉजिटिव आए मामलों में तीन सेक्टर-66 मामूरा, एक सेक्टर-8 झुग्गी और दो सेक्टर-12 के हैं। इसके साथ ही नोएडा में कंटेनमेंट जोन भी 44 से बढ़कर 49 हो गए हैं।

जिला प्रशासन ने इन कंटेनमेंट जोन को दो कैटिगरी में बांट रखा था। बाद में इनमें कुछ फेरबदल करके कुछ जोन को दो हिस्‍सों में बांट दिया गया, कुछ को एक साथ कर दिया और कुछ नए हिस्‍से जोड़ दिए गए। ये नए इलाके हैं जलवायु विहार, गांव सूरजपुर, गांव याकूबपुर नोएडा, सेक्‍टर चाई-2 ग्रेटर नोएडा, गांव सदरपुर, एनसीआर सिटी विलेज गिरधरपुर नियर छपरौला।

पहली कैटिगरी में 26 कंटेनमेंट जोन हैं और दूसरी में 23। जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमण का एक मरीज मिला है उसके 400 मीटर के दायरे को श्रेणी-प्रथम में, तथा जहां पर एक से अधिक मरीज मिले हैं, उस क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे को श्रेणी-द्वितीय में रखा गया है।

कंटेनमेंट जोन-प्रथम 

सेक्टर- 9, सेक्टर- 19, सेक्टर-20, सेक्टर-48, चोटपुर गग सेक्टर-63, ककराला गांव सेक्टर -80, सेक्टर- 82 स्थित केंद्रीय विहार-2, सेक्टर-93ए स्थित पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सोसाइटी, सेक्टर-122, ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव व कुलेसरा गांव, चेरी काउंटी टेक जोन- 4, गांव चिपियाना, गांव जोनचना, गांव खंडेरा, गांव नट की मड़ैया, सलारपुर गांव, सीआईएसफ कैंप सूरजपुर, नोएडा के सेक्टर-7, सेक्टर- 137 में स्थित अजनारा डैफोडिल सोसाइटी, गांव तुगलपुर, गांव छपरौली सेक्टर-168 नोएडा, तथा दादूपुर गांव को शामिल किया गया है।

जोन 2 में ये इलाके थे शामिल 
कंटेनमेंट जोन द्वितीय श्रेणी में नोएडा के सेक्टर- 8, सेक्टर-5, सेक्टर-10, सेक्टर -15 ए तथा सेक्टर- 15, चौड़ा गांव सेक्टर- 22, सेक्टर-30, सेक्टर -31 निठारी, सेक्टर -34, सेक्टर-55 ,सेक्टर- 50, सेक्टर-66 मामूरा गांव, बेगमपुर गांव, एच्छर गांव, पी-1 एडवोकेट कॉलोनी ग्रेटर नोएडा, स्काइटेक सोसाइटी सेक्टर-76, एस गोल्फशायर सेक्टर-150, ग्रेटर नोएडा के पी- 3 सेक्टर, गांव बिसरख, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर -45 नोएडा, पारस टेयरा सोसाइटी सेक्टर-137 को रखा गया है।

22 की जांच रिपोर्ट में से 16 की निगेटिव 
जिला निगरानी अधिकारी डा. सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को 22 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी। इसमें छह मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाये गए गए, जबकि 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों में एक महिला समेत तीन लोग सेक्टर 66 के रहने वाले हैं। सेक्टर आठ में रहने वाला 40 वर्षीय युवक एवं सेक्टर 12 में रहने वाली 48 वर्षीय महिला व 53 वर्षीय व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

141 मरीज हो चुके हैं ठीक

मंगलवार को सात व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद यहां कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 235 हो गई। वहीं 141 मरीज विभिन्न अस्पतालों से उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। 87 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि 452 लोगों को पृथकवास में रखा गया है। निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक कोविड-19 जांच के लिए 4,034 लोगों के नमूने लिये गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!